कंदवा(चन्दाैली)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी के प्रांगण में बने उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में हुए वित्तीय अनियमितता व गबन के जांच में जुटे आर्थिक अपराध के प्रभारी निरीक्षक सुनील वर्मा ने शनिवार को बरहनी पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। कहा कि भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट शासन को भेजो जाएगी।
वर्ष 2009-10 में कार्यदायी संस्था द्वारा स्वीकृत बजट 3.50 करोड से अस्पताल निर्माण का कार्य शुरु कराया गया था। कार्य पूरा न होने पर शासन से मांग अनूरुप बजट बढाकर 6.80 करोड कर दी गई। पैसा रिलिज हो गया लेकिन निर्माण कार्य मानक के अनूरुप न होने के कारण अब तक हैंडओवर नहीं हो पाया। इस पर 2016-17 में कार्यदायी संस्था के ऊपर गबन और वित्तीय अनियमितता का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अब भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।