
गहमर। अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता के पैरवी करने गए भाजपा के नेता एवं जमानिया नगरपालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता को उस समय भारी पड़ गया जब एक कोतवाल ने उन्हें भला बुरा बोलते हुए गेट से बाहर कर दिया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम जमानिया के नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता अपने पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा मारपीट के मामले में पैरवी करने कोतवाली गहमर गए हुए थे की कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने उन्हें भला बुरा कहते हुए गेट से बाहर कर दिया ।
कोतवाल के इस अंदाज से अध्यक्ष मर्माहट होते हुए कोतवाली गेट के ठीक सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए इस संबंध में चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस मामले में वह जानने के लिए कोतवाली पहुंचे थे की कोतवाल उन्हें भला बुरा कहते हुए गेट से बाहर कर दिया उन्होंने इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य पार्टी की ऊंचाइयों को दी है। और कोतवाल के कारवाई होने तक धरना पर बैठे रहने की बात कही।