ग़ाज़ीपुर। ग्रामीण इलाकों में आज भी दबंगई जोरों शोर पर चलता है और ऐसा ही दबंगई जमानिया थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव में देखने को मिला है जब कुछ युवा सरस्वती पूजा की चंदा मांगने एक व्यक्ति के दरवाजे पहुंच गए जिससे उन युवकों का विवाद चलता था और अपने दरवाजे पर विपक्षी को देखकर वह इस कदर बौखला गए की वह लोग युवक को जमकर मारा पीटा और जब इससे भी मन नहीं भरा खोलता हुआ तेल युवक पर डाल दिया जिससे युवक जल गया इसके बाद उसने अपना इलाज कराया और इलाज करने के बाद जब आराम मिला तब उसने पुलिस में शिकायत किया और मुकदमा दर्ज कराया।
आगामी 2 फरवरी को पूरे देश में बसंत पंचमी का त्यौहार बधाई हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में छात्र और अन्य लोगों के द्वारा सरस्वती प्रतिमा का स्थापना कर उसका पूजन भी किया जाएगा। इसी सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीण इलाकों में युवक एक टीम बनाकर घर-घर चंदा वसूली के काम में लग चुके हैं। और इसी तरह का चंदा लेने के लिए जमानिया कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर डेहरिया गांव के रहने वाले मिंकू राय गांव के ही और राधेश्याम यादव व अन्य के दरवाजे पहुंचे थे। इस दौरान मिंकू अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे लेकिन जिनके दरवाजे पर वह पहुंचे थे उसे परिवार से मिंकु राय की पुरानी अदावत भी चलती थी। इसके बाद उक्त मकान में रहने वाले लोगों ने मिंकु राय और उनके साथियों की जमकर पिटाई करने लगे।
पिटाई करने के दौरान ही विपक्षीगढ़ मिंकु के ऊपर खोलता हुआ तेल फेंक दिया। जिससे वह जल गया खोलता हुआ तेल डालने की वजह से मिंकु राय की आंखों पर भी इसका असर हुआ। जिसकी वजह से उसकी पूरी आंखें खुल नहीं पा रही हैं इसके बाद वह अपने साथियों के साथ किसी तरह से वहां से निकल कर अपना इलाज कराया और फिर जब उसे इलाज से उसे कुछ राहत मिली तब उसने इसकी शिकायत पुलिस में किया। जमानिया कोतवाली पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी राधे श्याम यादव और लड्डू यादव उर्फ शिवमंगल यादव जो उधरनपुर डेहरिया जमानिया गाजीपुर के रहने वाले हैं। इन लोगों के खिलाफ धारा 115(2), 118(2) और 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने में लग गई है।