गांधी जयंती पर दी नौनिहालों को पुस्तकों की सौगात

गांधी जयंती पर दी नौनिहालों को पुस्तकों की सौगात

जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह यादव को हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने शिक्षार्थियों के भाषाई ज्ञान वृद्धि,सामान्य ज्ञान, पठन पाठन में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से पुस्तकालय हेतु पुस्तकें भेट की। इन पुस्तकों में
भार्गव इंग्लिश डिक्शनरी,भार्गव हिंदी शब्द कोष,अरिहंत ग्रामर, साहनी ग्रामर,पत्र लेखन,लुसेंट हिंदी व्याकरण, लुसेंट हाई ग्रामर,सुपर फास्ट इंग्लिश,लुसेंट ट्रांसलेशन,पूजा जनरल इंग्लिश,पूजा स्पीकिंग कोर्स,लुसेंट अनुवाद,सहज हिंदी व्याकरण,सहज जूनियर व्याकरण,भाषा भास्कर,रैपिड मैन स्पीकिंग कोर्स,हिंदी निबंध,आंकिक भौतिकी, इंटरमीडिएट गणित सूत्र,कंप्यूटर सामान्य ज्ञान,विज्ञान सूत्र,हाई गणित सूत्र,बच्चों के गीत,कला कुसुम,आंकिक रसायन,आखिर क्यों असफल होते हैं छात्र,लुसेंट संस्कृत व्याकरण,कंप्यूटर शब्दकोश,रसायन भाषा, इंग्लिश टीचर आदि पुस्तकें भेट की।
प्रधानाध्यापक ने पुस्तक प्राप्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अति उपयोगी पुस्तकों के सहयोग से हमारे छात्र छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन होगा जिससे उनमें स्वस्थ प्रतियोगी भावना का विकास होगा और आगे चलकर वे आदर्श नागरिक बन देश,राष्ट्र की सेवा करेंगे। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ.अरुण कुमार ने कमरों में तीन स्थान पर पंखे न होने का स्वत: संज्ञान लेते हुए संस्था को तीन सीलिंग फैन उपलब्ध कराया। डॉ. ध्यातव्य है कि डॉ.कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हैं और सामाजिक महत्व के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं।इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राम प्रिय राय,प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव,उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ सहित विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।