जमीनी विवाद में चले ईंट-पत्थर,सात घायल

जमीनी विवाद में चले ईंट-पत्थर,सात घायल

सुहवल।स्थानीय थाना अन्तर्गत सुहवल गाँव में मंगलवार को पुराने जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गये।विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर भी चलने लगे।

घटना स्थल पर मामलें में सुलह कराने पहुंचे पूर्व प्रमुख अनिल राय बच्चन समेत दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गये जिनमें क्रमशः पहले पक्ष से पूर्व प्रमुख अनिल राय (60), विनय कुमार राय (54), सन्तोष वर्मा (32) एवं सुनिल यादव (34) , वहीं दूसरे पक्ष से रणजीत यादव (62), फुलिया देवी (56), गजेन्द्र यादव (31) घायल हो गये ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेंजा । शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी गजेन्द्र यादव को वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि रणजीत यादव एवं उनकी पत्नी फुलिया देवी को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कर लिया । घायल अन्य सभी का उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दिया ।

पुलिस ने दोनों तरफ से मिले तहरीर के आधार पर संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया । ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व प्रमुख अनिल राय के परिजनों की जमीन गाँव के शिवाला के पास सड़क के किनारे है । बताया कि काफी दिनों पहले दोनो पक्ष के लोगों ने उनके पूर्वजों को जमीन के लिए रूपये दिए थे लेकिन आज घायल पक्ष के लोग उनकी बगल के दूसरी जमीन पर कब्जे के नियत से झोपडी डालने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रमुख ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। जिससे विपक्षी आग बबूला हो गये ।लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही ईंट पत्थर चलने लगे। जिससे की वहाँ अफरा तफरी मच गई । घटना के शोरगुल से वहाँ लोगों की काफी भीड इक्ट्ठा हो गई। इसी बीच थानाध्यक्ष राजू कुमार मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को जिलाचिकित्सालय में मेडिकल मुआयना के लिए भेंजा ।

इस मामलें में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में घायल सभी को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेंजा गया है। जिनमें गजेन्द्र की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया । जबकि अन्य दो रणजीत एवं उसकी पत्नी फुलिया देवी का इलाज चल रहा है ।बताया कि दोनों तरफ से मिले तहरीर के आधार पर संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।