पुल के रास्ते शराब, बालू और पशु तस्करी का खेल जोरों पर

पुल के रास्ते शराब, बालू और पशु तस्करी का खेल जोरों पर

कंदवा(चन्दौली)। यूपी – बिहार को आपस में जोड़ने वाले ककरैत पुल के रास्ते शराब, बालू और पशु तस्करी का खेल जोरों पर जारी है।अवैध तस्करी के चलते सरकार को रोजना राजस्व की हानि हो रही है।

क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बीते दिनों पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कर्मनाशा नदी में बने यूपी बिहार को जोड़ने वाले ककरैत पुल का निरीक्षण किया गया था और पुल के रास्ते हो रहे अवैध बालू, पशु तस्करी व शराब तस्करी आदि अवैध कार्यों पर रोक लगाये जाने का मातहतों को निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी ककरैत में कर्मनाशा नदी में बने पुल से जमकर अवैध बालू,पशु तस्करी व शराब तस्करी का काम जोरों से कार्य हो रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो बालू,पशु तस्करी और शराब तस्करी का व्यापार पुल के रास्ते धड़ल्ले से फल फूल रहा रहा है। नदी उस पारआदर्श नुआंव बिहार से विशेष तरह की बोगा ट्राली से दिन में बालू की खेप यूपी में भेंजा जा रहा है। जिससे ककरैत कंदवा, ककरैत जमानिया मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। वहीं इससे प्रतिदिन राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।दिन मे बालू रात में शराब व पशु तस्कर पुल के रास्ते यूपी से बिहार तो वहीं बिहार से यूपी में धड़ल्ले से अपने कार्यों को अंजाम दे रहें हैं। क्षेत्र के हरीश सिंह, भगवती त्रिपाठी, नागेन्द्र सिंह मंटू, अजय पांडेय आदि लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इस संबंध में सीओ सकलडीहा भुवनेश चिकारा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।