कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कोरमी गांव के सिवान में रविवार की अपराह्न करीब दो बजे शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पूनम राय पत्नी स्वर्गीय राम आशीष उर्फ जोखन राय की करीब छ: बीघा खड़ी धान की फसल जलकर खाक हो गई।ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया।अन्यथा आस पास के अन्य किसानों की खड़ी धान की फसल भी जलकर खाक हो गई होती।
कोरमी गांव निवासिनी पूनम राय के अनुसार गांव के पूरब पोखरे के समीप उनका खेत है।जिसमें धान की फसल लगी हुई थी।आगामी 10 दिसंबर को बेटी की शादी की वजह से व्यस्तता होने के कारण धान की फसल अभी खेतों में ही खड़ी थी।रविवार की अपराह्न करीब दो बजे खेत के बगल से गुजर रहे हाई टेंशन तार में हुए शार्ट सर्किट से धान में आग लग गई।जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक करीब छह बीघे खड़ी फसल आग की भेंट चढ़ गई।