किसानो पर दर्ज मुकदमा हो वापस

किसानो पर दर्ज मुकदमा हो वापस

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के जमुड़ा गांव में रविवार की दोपहर किसान युवा विकास मंच की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न गांवों के 9 किसानों पर पराली जलाने को लेकर हुए मुकदमे को लेकर गहन मंथन किया गया और सरकार से किसानों पर दर्ज मुकदमे को हटाने की मांग की गई।

बैठक में बोलते हुए इंदल सिंह बाबा ने कहा कि प्रशासन किसानों को बेवजह परेशान कर रहा है। कहा कि किसानों पर जो मुकदमे थोपे जा रहे हैं वह किसानों के साथ सरासर अन्याय है।नागेंद्र सिंह मंटू ने कहा कि किसान वर्तमान समय में सबसे लाचार व बेवस हैं। निर्दोष किसानों पर मुकदमा थोपना सरासर अन्याय है।अरुण सिंह ने कहा कि एक अदद खसरा खतौनी के लिए जिन क्षेत्रीय लेखपालों को ढूंढना पड़ रहा था वही लेखपाल वर्तमान समय में किसानों के पास पहुंच जा रहे हैं और काफी मुस्तैदी से किसानों पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। बैठक में पंकज सिंह, जेपी सिंह, अभिनव, सुनील, मुन्ना आदि किसान मौजूद रहे।