
जमानिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिंद मोड़ पर रविवार रात अंडे की दुकान पर अंडा न देने को लेकर हुई मारपीट और गाली-गलौज के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हेतिमपुर निवासी पीड़ित प्रमोद 21 अप्रैल की रात लगभग 9:45 बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे। उसी दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार होकर कुछ युवक वहां पहुंचे और अंडे की मांग करने लगे। दुकानदार प्रमोद ने उन्हें बताया कि वह दुकान समेट चुके हैं और अब अंडा बनाकर नहीं दे सकते।
इस बात पर युवक आक्रोशित हो गए और उन्होंने प्रमोद के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रमोद ने इसका विरोध किया, तो आरोप है कि वे युवक दुकान के अंदर घुस आए और लात-घूंसों तथा मुक्कों से उनकी पिटाई करने लगे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित प्रमोद ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावर जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे गए। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।