जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के असैचन्दपुर गांव में सिंचाई के विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सुनील गुप्ता ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को सुबह करीब 5 बजे जब वह अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी उनके गांव का एक व्यक्ति सिंचाई करने को लेकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद रविवार कि सुबह करीब 8 बजे जब वह पड़ोसी से कन्ना खरीदने गए, तो उसी व्यक्ति ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि वह कहीं भी दिखे, तो उसे जान से मार देगा और गेहूं की फसल काटने नहीं देगा। सुनिल गुप्ता ने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।