जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को भगाने के मामले में पुलिस ने एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को भगाने के मामले में गांव के ही एक युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग के परिवार का कहना है कि पुत्री से गांव का एक युवक बात करता था और बहला फुसला कर नाबालिग को अपने साथ भगा कर ले गया है। जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।