खोई हुई बच्ची को ग्रामीणों ने परिवार से मिलाया

खोई हुई बच्ची को ग्रामीणों ने परिवार से मिलाया

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र हेतिमपुर गांव स्थित नहर पुलिया से शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे एक छ वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में सड़क पर रोते हुए मिली। जिसको गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे रात को अपने घर ले गया और फिर सवेरे बच्ची के परिजनों के बारे में पता कर उसके परिजनों को सौंपा।
हमीदपुर गांव निवासी श्रीभगवान कि छ वर्षीय बेटी श्रीदेवी शाम को गांव में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए दो भाई और एक बहन के साथ गई थी। जहां से वह भटक कर हेतिमपुर गांव चली गई। जहां से वह घर वापस जाने का रास्ता खोजती रही और देर रात तक रास्ता नहीं खोज पाई तो नहर पुलिया पर बैठ कर रोने लगी। देर रात वाराणसी के एक हास्पिटल से घर लौट रहे हेतिमपुर गांव निवासी दुखी बिन्द ने बच्ची को रोते हुए देखा। जिसे वह अपने साथ घर ले गया। शनिवार की सुबह जैसे ही गांव के लोगों को घटना की सूचना मिली तो घर पर ग्रामीणों कि भीड़ लग गई और ग्रामीण उसके परिजनों के बारे में पता करने में जुट गए। वही इस दौरान ग्रामीणों को ज्ञात हुआ कि बच्ची हमीदपुर गांव से भटक कर आई है। जिसके बाद परिजनों से संपर्क साधा गया और पिता श्रीभगवान‚ माता प्रभावती सहित अन्य ग्रामीणों के समक्ष बच्ची को परिजनों से सुपुर्द किया गया। वहां बच्ची को देख कर उसे सीने से लगा लिया और सभी लोग वापस घर लौट गए।