जमानिया। मैं विदेश से आया हूं, घर के सदस्य की तबीयत खराब है, क्यूआर कोर्ड पर आपके पैसा मगा रहा हूं, आप मुझे पैसा भेज दीजिए। जिसके बाद एक एक कर तीन खातों में 74 हजार रूपये भेज दिए और धोखाधड़ी का शिकार हो गया। इस संबंध में पुलिस के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बता दे की सैदाबाद निवासी सुनील कुमार राय का कहना है कि 22 अक्टूबर की शाम करीबdhokha एक मोबाइल से फोन आया और खुद को मेरा रिश्तेदार बताया। उसने कहा कि घर के सदस्य का एक्सीडेंट हो गया है। जिसकी हालत गंभीर है। मैं विदेश रहता हूं और मेरे पास कोई खाता नहीं है। मैं विदेश से आपके नंबर पर आरटीजीएस के माध्यम से पैसा भेजवा रहा हूं आप मेरे द्वारा भेजे गए नंबर पर पैसा भेज दीजिए। भेजा गया नंबर ब्लड बैंक और मेडिकल स्टोर का है। जिसके बाद 5, 35 हजार और 55 हजार रुपए मेरे खाते में क्रेडिट होने का मेसेज आता है और फिर व्यक्ति का फोन आता है और 94 हजार रुपए तीन खातों में फोन पे के माध्यम से भेजवा दिया। जबकि मेरे खाते में एक भी रुपया नही आया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया की धोखाधड़ी का मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।