कैच द रेन कार्यक्रम का हुआ लान्चिग

कैच द रेन कार्यक्रम का हुआ लान्चिग

गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक एवं कैच द रेन कार्यक्रम का लान्चिग मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा जल संचयन के पोस्टर ‘‘जल संरक्षण की करो तैयारी- होने वाली है वर्षा भारी‘‘, ‘‘करेगे हम जल संचय-अब है बस यही निश्चय‘‘ , ‘‘आओ जल बचाये- भारत को खुशहाल बनाये‘‘ ‘‘अगर आज जल ना बचाओगे-तो आने वाला कल देख न पाओगे‘‘ से किया।

बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कैच द रेन कार्यक्रम के जनपद में क्रियान्वयन से पानी के जल स्तर को उठाने में मदद मिलेगी। वास्तव में पानी का संकट दिन प्रतिदिन गहरा होता जा रहा है। तेजी से जल स्तर नीचे घट रहा है। बर्षा की मात्रा कम होती जा रही है, जो चिन्ताजनक है। ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र जल शक्ति मत्रालय के संयुक्त प्रयास से इस दिशा में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से जल संकट से निजात मिलेगी। उन्होने पॉच विकास खण्ड-सदर, मनिहारी, कासिमाबाद, जखनियॉ व बिरनो के 50 ग्रामो में पहले सर्वे कराने का निर्देश दिया। यह चिन्हित किया जाय कि कितने तालाब, पोखरे, बावली गॉव में है। चिन्हाकन कर सूचीवद्ध किया जाय। ग्रामो मे समिति बनायी जाय जिसमें राजस्व, राज पंचायत , स्वास्थ्य, मनरेगा, सिचाई, आगनवाड़ी, बेसिक शिक्षा, गॉव के सामाजिक कार्यकताओ, जल संचयन के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनो आदि को मिलाकर बनाया जाय। इस अवसर पर विश्व आद्र भूमि दिवस कार्यक्रम के राजकीय महिला कालेज के विजेता प्रतिभागी प्रिया पाण्डेय, तुबा नुर, पूजा यादव, अंकाक्षा राय, एवं प्रसिद्ध तैराक विजय बहादुर निषाद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी परमपरागत जल श्रोत्रो के संरक्षित करने पर बल दिया। समिति के सदस्यों ने इस दिशा में अनेक सुझाव दिये जिसे संकलित कर इस दिशा में कार्यवाही की जायेगी। बैठक में डा0पी0के0कुशवाहा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,
अग्रणी बैंक शाखा प्रबन्धक, उपक्रीड़ा अधिकारी, डा0 अमित यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, डा0 संतन कुमार सहित समिति के सम्मानित सदस्य एवं कैच द रेन कार्यक्रम में विषेश आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने सभी के
प्रति आभार व्यक्त किया एवं बैठक का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के ए.पी.ए सुभाष प्रसाद ने किया।