करंट लगने से मवेशी की मौत

करंट लगने से मवेशी की मौत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव स्थित जमानियां दिलदारनगर मार्ग के सडक पटरी पर लगाये गये विद्‍युत विभाग के ट्रांस्फार्मर कि चपेट में आने से शाम करीब 4 बजे एक सांड की मौत हो गयी।

क्षेत्र के रंजीत चौरसिया‚ नंदलाल कुशवहा‚ राजकुमार कुशवाहा‚ सर्फराज खान आदि का कहना है कि इस ट्रान्सफार्मर से करंट लगने से पूर्व में एक विक्षिप्त महिला और दो मवेशीयों कि मौत हो चुकी है। विद्‍युत विभाग द्वारा लगाये गये ट्रांस्फार्मर के आगे सुरक्षा जाली लगी हुई थी। जो वर्तमान समय में नदारत है। जिस कारण से आये दिन दुर्घटना हो रहा है। सडक के किनारे होने के वजह से आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि शाम करीब चार बजे जब एक गोवंश इसकी चपेट में आया तो घटना की सूचना एसडीओं को दी गयी। जिस पर आपूर्ति बाधित कर नगर पालिका द्वारा गोवंश को हटाया गया। जिससे करीब 2 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। लोगों ने विद्‍युत विभाग से ट्रांस्फार्मर से आगे पूर्व कि भांति जाली लगाने कि मांग की। इस संबंध में जेई इन्द्रजीत पटेल ने बताया कि घटानाओं को देखते हुए तथा लोगाें कि मांग पर प्राकलन बना का उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही जाली लगा दी जाएगी।