प्रधानमंत्री आवास योजना से वचिंत पात्रों ने नपा मे जमा किए जरूरी कागजात

प्रधानमंत्री आवास योजना से वचिंत पात्रों ने नपा मे जमा किए जरूरी कागजात

ज़मानियां। प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्रगणों ने गुरुवार की दोपहर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर सम्बंधित कर्मियों के पास आधार कार्ड, बैंक पास बुंक की छाया कापी के साथ दो फोटो जमा करने वालों की भीड़ रही।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास के लिये पात्रों द्वारा जमा किये गए फार्म के बाद भी खातों में किसी वजह से धनराशि नही पहुंच सका। जब कि पात्रगणों के स्थान पर सम्पन्न लोग विभागीय कर्मियों से मिलीभगत बनाकर आवास बनवा लिया। और पात्रगण कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। परन्तु उनके खातों में धनराशि नही पहुंच सका। उसी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर पुनः प्रधानमंत्री आवास के वंचित पात्रगणों से आधार व बैंक पास बुंक की छाया कापी तथा दो फोटो पालिका कार्यालय में जमा कराई गई। ताकि वंचित पात्रगणों के खातों में आवास बनाने के लिये धनराशि को किस्तों में जमा किया जा सके। इस वाबत पालिका अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार फार्म जमा किये जा रहे हैं। जाँच में जो भी पात्र व्यक्ति होगा उसको लाभ अवश्य मिलेगा।