गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय ग्राम स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के बैनर तले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीपी, स्वास, चर्म रोग, प्रसव सहित विभिन्न रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये दवा और उचित परामर्श दिया गया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर कपूर की नेतृत्व में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श एवं दवा का वितरण किया गया। गौरतलब हो कि कोविड-19 से पूर्व स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। जिसे कोविड-19 को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। ग्रामीणों की मांग पर रविवार से पुनः स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रक्तचाप स्वास मधुमेह चर्म रोग प्रसव सहित बाह्य रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा एवं उचित परामर्श दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिर कपूर ने बताया कि प्रत्येक रविवार को केंद्र पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाना है जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, रीता मौर्या, गीता चौहान,
सिंपी कुमारी, मुकेश जाटव, हरिओम, प्रमोद आदि स्वास्थ्य कर्मियों सहित दर्जनों मरीज उपस्थित रहे।