गाजीपुर। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत जनपद 04.11.2020 को गंगा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी एम पी सिंह एंव पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह ने प्रातः 08 बजे नेहरू स्टेडियम गाजीपुर से हरी झण्डी दिखाकर एन सी सी, स्काउट एंव स्कूली बच्चो के साथ फ्लैग ऑफ करके गंगा जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।
जिसमें राजकीय महिला पी जी कालेज, जी जी आई सी
गाजीपुर, लूदर्स कॉनवेट बालिका इण्टर कालेज, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, आदर्श इण्टर कालेज, एन एस एस, एन सी सी, भारत स्काउट गाईड, नेहरू युवा केन्द्र गंगा विचार मंच, आदि शामिल रहे। गंगा जागरूकता रैली प्रातः 08 बजे नेहरू स्टेडियम होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से महुआबाग होते हुए कलेक्टर घाट में पहुच कर समाप्त हुई जिसमें बच्चो द्वारा स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा से सम्बन्धित नारे लगाये जा रहे गये। कलेक्टर घाट पर रैली पहुचने पर प्रतिभागी बच्चो के बीच ड्राईंग एंव पेंटिग प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, गंगा स्वच्छता शपथ, संकल्प, वाद विवाद प्रतियोगिता, करायी गयी। घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त गंगा दिवस पर योजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता में साजिया खातून प्रथम ,वन्दना यादव द्वितीय, राजकीय महिला पी जी कालेज की छात्राए है। तृतीय स्थान पाने वाली रोशनी सोनी लूदर्स कॉन्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियांे ने भाग लिया था। ड्राईंग एवं पेटिंग प्रतियोगिता में साक्षी यादव प्रथम, सिमरन गुप्ता द्वितीय, अपराजिता सिंह तृतीय स्थान पर रही ये तीनो छात्राए लूदर्स कॉन्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज की छात्रा है। क्विज प्रतियोगिता में सुभम शिव प्रथम स्थान डी ए वी इण्टर कालेज, वन्दना यादव द्वितीय राजकीय महिला पी जी कालेज, एंव आराधना प्रजापति तृतीय स्थान लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज को पुरस्कार वितरण किया गया। सायं 05ः10 बजे से सायं 06 बजे तक कलेक्टर घाट गाजीपुर में गंगा आरती एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, डी एफ ओ गाजीपुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी, डी पी आर ओ, क्षेत्राधिकारी गाजीपुर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।