जमानिया। नगर का लोदीपुर स्थित एक लॉन में पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें नारी सम्मान‚ नारी सुरक्षा‚ नारी स्वावलंबन को लेकर चर्चा की गई।
आयोजित चौपाल में पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश चौरसिया ने कहा कि महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा देने व उनकी सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। मिशन शक्ति के तहत गांव-गांव कैंप लगाकर जागरूक किया जा रहा है। कहा कि समस्या होने पर महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, 181, 1076 आदि की जानकारी दी। कहा कि अगर किसी भी महिला व बालिका को कोई शोहदा परेशान करता है तो वह इन नंबरों पर इसकी जानकारी महिला पुलिस व संबंधित थाना पुलिस को दे सकती हैं। शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है।महिलाएं अपनी समस्याओं को बताए और पुलिस की मदद लें। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन पर बैंक से संबंधित अकाउंट नंबर, आधार कार्ड या ओटीपी इत्यादि पूछ कर घटित हो रहे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महिलाये खुल कर बोले‚ चुप्पी तोड़े। जिसके बाद उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर एसपीआरए बलवंत चौधरी‚ एसडीएम हर्षिता तिवारी‚ सीओ विधि भुषण मौर्य‚ प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह‚ इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय नाथ तिवारी‚ प्राचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री‚ डॉ राकेश सिंह‚ डॉ अभिषेक तिवारी‚ डॉ उर्वशी दत्ता‚ खुशबु त्रिपाठी‚ प्रिया सिंह‚ चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता आदि सहित आशा‚ आंगनबाडी‚ सहायिका‚ सभासद‚ ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।