गाजीपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन जो जनपद के 4 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाना है। उसको लेकर शासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्या के द्वारा एक मीडिया ब्रीफिंग कार्यक्रम के माध्यम से 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के 4 स्वास्थ्य केंद्रों में जिला पुरुष अस्पताल गोराबाजार, जिला महिला अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में प्रथम वैक्सीनेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य का किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए डॉ मनोज सिंह को जिला पुरुष अस्पताल,डॉ डीपी सिन्हा को जिला महिला अस्पताल, डॉ के के वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया,डॉ प्रगति कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर का नोडल बनाया गया है। जिनकी देखरेख में पूरा वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए जनपद में 13 जनवरी को 1619 वायल वैक्सीन जिसमें 16190 डोज जनपद पहुंच चुकी है। यह वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे के द्वारा निर्मित गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर 100 चिकित्सा कर्मी एवं पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए नोडल एवं सुरक्षाकर्मी सुबह 8:30 बजे तक पहुंच जाएंगे। एवं वैक्सीनेशन समाप्ति के आधे घंटे के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम को क्लोज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा उसके बाद भी उन लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि सभी लाभार्थियों का जिन्हें वैक्सीनेशन किया जाना है उनकी लिस्ट तैयार कर लिया गया है। एवं नोडल को भेज दिया गया है। सत्र स्थल पर टीकाकरण टीम में 5 सदस्य रहेंगे एवं एक टीम रिजर्व रहेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली माता एवं 18 साल से कम उम्र वालों को या वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कोविड-19 नोडल डॉ मनोज सिंह, एसीएमओ डॉक्टर के के वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ प्रगति कुमार,डब्ल्यूएचओ के एसएमओ ईशान कागरा ,जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस मृत्युंजय दुबे, यूनिसेफ के धर्मेंद्र तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।