विद्युत कटौती से आम जन त्रस्त

जमानियां समाचार

गहमर(गाजीपुर)। विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं रहने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बता दे की  क्षेत्र में बिजली खूब रुला रही है। हर आधे एक घंटे के बाद निश्चित रूप से बिजली को कट जाना है।

इस संबंध में मां कामाख्या सब स्टेशन के कर्मचारियों का कहना है कि तार इतनें जर्जर हो गए हैं की लगातार बिजली चलना संभव नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तार टूट जाने के बाद अगर दिन का समय है तो 3-4 घंटे बाद सप्लाई की उम्मीद किया जा सकता है लेकिन अगर दुर्भाग्य से शाम 6:00 बजे के बाद कोई गड़बड़ी हो जाती है तो पूरी रात अंधेरे में ही गुजारना पड़ता है।

लोगों का कहना था की शिकायत के लिए जेई को फोन लगाया जाए तो लाख प्रयास के बाद भी जेई साहब फोन नहीं उठाते हैं और ना ही क्षेत्र में उनका दर्शन ही कभी होता है।

इस संबंध में जेई रामप्रवेश चौहान से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बार-बार घंटी के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ।

गांव के अरविंद सिंह, रघुराज, राजू, लाल बहादुर सिंह, घनश्याम यादव, लक्ष्मीकांत उपाध्याय आदि लोगों ने चेताया कि अगर विभाग का यही रवैया रहा तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।