
जमानियां। कोतवाली परिसर में शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा पुलिस और तहसील से संबंधित कुल पांच प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए।
समाधान दिवस के दौरान फरियादियों ने पुलिस के कार्यों के अलावा लेखपाल और कानूनगो से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। प्राप्त शिकायतों में से एक मामले के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त पांच शिकायतों में से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय यादव, लेखपाल, कानूनगो सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।