रोडवेज के बदाहली को लेकर कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह उपवास

रोडवेज के बदाहली को लेकर कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह उपवास

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित बीते कई वर्षो से अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा रोडवेज बस डिपो को अपने मुल रूप में लाने को लेकर शनिवार कि दोपहर करीब 12 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी विचार विभाग एवं स्थानीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सत्ययाग्रह उपवास रखा गया। जिसमें रोडवेज बस डिपो के जीर्णोद्धार एवं बस संचालन से संबंधित मांग पत्र तहसीलदार जमानियां को सौंपा गया।

आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी वाराणसी मंडल डां. राजेश शर्मा ने कहा कि रोडवेज बस डिपो दशकों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। विभागीय उपेक्षा का शिकार यह बस डिपो। कहा कि यहां से गाजीपुर,वाराणसी, चंदौली, इलाहबाद, कानपुर आदि नगरों के लिए बस चलती थी। तब यहां से ही टिकट की बुकिंग भी होती थी। चौबीस घंटे यहां कर्मचारी तैनात रहते थे। इससे विभाग को भी फायदा था और यात्रियों को भी सहूलियत थी। परन्तु विभाग के अधिकारीयों ने मनमाने तरीके से चंदौली‚ वाराणसी‚ इलाहबाद‚ कानपुर जाने वाली बसों का संचालन कई वर्षों पूर्व बंद करा दिया। इसके बाद यहां से कर्मचारियों को भी हटा लिया और यात्रियों से गुलजार रहने वाला यह बस डिपों सुनसान हो गया। कहा कि प्राइवेट वाहन चालक इसका फायदा उठा रहे हैं। प्राइवेट वाहन मनमाने ढंग से भूंसे की तरह यात्रियों को अपने वाहन में लादते हैं। ओवरलोडिंग के वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जिसमें कइयों के जान जा चुकी है। उन्होंने इस मांग पर जल्द से जल्द पूरा कर इसके जीर्णोद्धार किये जाने की मांग की। जनहित से जुड़े इस समस्या के निदान को लेकर हम लोग उपवास रखे है ताकि कुंभकर्णी नींद में सोये अधिकारी जगे और जनता को सुविधा देने के लिए अपना हाथ आगे बढाये। पूर्व की भांति इस डिपो को शुरू किया गया। जिससे लोगों को यात्रा करने में सहुलियत हो सके। आखिर में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग को संबोधित पत्रक तहसीलदार जमानियां आलोक कुमार को सौंपा। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मांगों को पूरा करने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से उच्चाधिकारीयों को प्रेषित किया जाएगा और जनहीत को ध्यान में रखते हुए इसे पूरा कराया जाएगा। जिसके बाद सत्याग्रह उपवास समाप्त किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेेट गाजीपुर के महासचिव विमलेश सिंह गहमरी‚ कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष मक्खन वर्मा, कमला यादव, यूसुफ‚ खुर्शीद सिद्दीकी, शशिकान्‍त श्रीवास्‍तव, धर्मराज सिंह, अदालत सिहं यादव‚ निजामुद्दीन, मोहम्मद यूसुफ, अंगद सिंह मौर्य सहित आदि सहित नगर के लोग मौजूद रहे।