जमानियां। क्षेत्र के विभिन्न गांव में डीजल-पेट्रोल, खाद्य तेल व अन्य खाद्य सामग्री की बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेसजनों ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही अभियान के जरिए जन समर्थन हासिल किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष नसीम अख्तर ने नेतृत्व में आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बेलगाम होती महंगाई के चलते गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो चुका है। भ्रष्टाचार चरम पर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन हत्या, लूट से लेकर चोरी, छिनैती तक की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसे रोकने में शासन-प्रशासन विफल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस अभियान को ग्रामीण सहित नगर क्षेत्र में सफलता मिल रही है और सैकड़ों लोग अपना हस्ताक्षर कर सहमति जता रहे है। वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता अदालत यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर फेल है। ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सैयद फैजान‚ हरिओम सिंह यादव‚ युगुल किशोर सिंह‚ शशिकांत श्रीवास्तव‚ रूद्रप्रताप तिवारी‚ गुड्डू कुमार आदि मौजूद रहे।