पोस्ट ऑफिस में लेन-देन बंद होने से उपभोक्ता परेशान

पोस्ट ऑफिस में लेन-देन बंद होने से उपभोक्ता परेशान

गहमर(गाजीपुर)। पोस्ट ऑफिस में लेन-देन बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एशिया के बड़े गांव गहमर की बाजार शाखा के डाकघर का लिंक विगत 12 दिनों से फेल होने के कारण लेनदेन एवं अन्य कार्य पूर्णतया बंद है, जिससे ग्राहकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को इस डाकघर से अपने पैसे की निकासी के लिए आए सुनील सिंह, तलूकराजी देवी, सत्यनारायण राजभर, राजेश कुशवाहा, निर्मला उपाध्याय, राघवेंद्र सिंह, शिव मूरत कुशवाहा, लोकमान सिंह आदि ने बताया कि विगत 12 दिन से हम रोज अपने पैसे की निकासी एवं अन्य कार्य के लिए आ रहे हैं और निराश होकर हमें वापस लौटना पड़ रहा है। दीपावली एवं छठ पर्व की हमें खरीदारी करनी है। ऐसे में पैसे की आवश्यकता बहुत अधिक है।रोज हमें दिनभर बैठा कर अगले दिन का आश्वासन दे भगा दिया जाता है। उन्होंने चेताया कि अगर डाक विभाग का यही रवैया रहा तो हम डाक घर पर ताला बंद कर अनशन प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस संबंध में उप डाकपाल ने बताया कि स्टेशन रोड में दूरसंचार का केविल कट जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। वही डाक अधीक्षक गाजीपुर वी के पांडेय का कहना था कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। वैसे बीएसएनएल का केवल कटा हुआ है तो मैं क्या कर सकता हूं। आप दूरसंचार विभाग में बात कीजिए। जब लिंग का जाएगा तो कार्य शुरू कर देंगे।