तालाब में समाहित हुआ सम्पर्क मार्ग

तालाब में समाहित हुआ सम्पर्क मार्ग

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के पूर्वी पानी टंकी के पास से गुजरने वाले मुख्य मार्ग का आधा हिस्सा पास स्थित ग्राम समाज के पोखरे में समा चुका है। हल्की बरसात होने पर भी रास्ते और पोखरे में अन्तर समझना मुश्किल हो जाता है। कई दफा रास्ते से गुजरते लोग मय वाहन तालाब में समा जाते है। रास्ते का निर्धारण करने वाली पुलिया तकरीबन दस फीट से ज्यादा अंदर जा कर पूरी तरह तालाब का हिस्सा बन चुका है।

मुहल्ले के नीरज, मोनू, शशि आदि ने बताया कि कई दफा प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों को सुचना दी गई, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही समाजसेवी आदर्श ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता किसी बड़े दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है जबकि गहमर के पूर्वी क्षेत्र में गाँव के अन्दर आने का यही मुख्य मार्ग है। रास्ते के कटान से तालाब किनारे के ग्रामीण भयग्रस्त है। स्थानीय निवासी खोड़ा बाबा ने बताया कि कटान से रास्ता चलना तो दुभर है घर के छोटे बच्चों के बाहर निकल तालाब में गिर जाने का भय हर वक़्त बना रहता है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस सड़क के जल्द से जल्द निर्माण की मांग की है।