अपनी मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने भरी हुंकार

अपनी मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने भरी हुंकार

ज़मानिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्‍थानीय नगर स्थित प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को (आकस्मिक सेवाओं को छोड़ कर) कार्य बहिष्कार कर दिया और धरना पर बैठ गये। स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने कार्यालय के बाहर परिसर में मांगों के समर्थन में हुंकार भरी।

इसके बाद प्रतिनिधि मंडल स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर तैनात चिकित्‍सक डा. रूद्रकांत सिंह से मुलाकात कर उन्‍हें मांगपत्र सौंपा। श्रीकांत पाण्‍डेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने समान कार्य हेतु सामान वेतन लागू करने के लिए निर्देश जारी किया है, जिसे जल्द लागू किया जाए। आउट सोर्सिंग / ठेका प्रथा पर रोकथाम लगाते हुए जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्रदेश स्वास्थ्य समिति के अधीन कर्मियों को समायोजित कर उन्हें कर्मचारी दर्जा देने की व्यवस्था किये जाने की मांग की। न्यायालय के आदेश के बाद अब तक काई पहल नहीं हुई है। कर्मियों ने कहा कि इससे पूर्व भी सीएमओ गाजीपुर से मिलकर मांग पत्र को सौपा गया था। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जब तक समान कार्य समान वेतन को लागू नहीं किया जाता है। धरना जारी रहेगा। । इस सम्बन्ध में चिकित्सक डा. रुद्रकांत सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। आदेश निर्देश के आधार पर अग्र‍िम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्‍होंने सभी से कार्य बहिष्कार को छोड़ पर कार्य पर वापस लौटने की गुजारीश की।