
जमानियां। तहसील के अंतर्गत ग्राम जीवपुर रघुनाथपुर में सिंचाई विभाग की एक परियोजना में टेंडर प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। राय कंस्ट्रक्शन के मालिक ज्ञान प्रकाश राय ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को लिखित शिकायत देकर तीन लोगों पर धमकाने और टेंडर से पीछे हटने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि उन्होंने जमानियां क्षेत्र में 200 मीटर लंबाई में जियो बैग कट्टर लगाने की परियोजना के टेंडर में हिस्सा लिया था। टेंडर भरने से पहले ही उन्हें कई लोगों ने मौखिक रूप से टेंडर में भाग न लेने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी बिड दाखिल की। टेंडर प्रक्रिया में कुल पांच फर्मों ने भाग लिया था, जिनमें से एक फर्म आकांक्षा एसोसिएट्स ने कागजात की कमी के चलते अपनी बिड वापस ले ली। शेष तीन फर्मों—सुनिधि इंटरप्राइजेज, एस.पी.आर.यू. इंफ्राटेक प्रा. लि., और शिवसुंदर कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेशन प्रा. लि.—के कुछ प्रतिनिधियों पर ज्ञान प्रकाश राय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि इन फर्मों के प्रतिनिधियों ने उन्हें व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से टेंडर से पीछे हटने के लिए धमकाया। राय के अनुसार, उन्हें फर्जी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई कि यदि उन्होंने टेंडर से अपना नाम वापस नहीं लिया तो उनके बच्चों और परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी धमकी दी गई कि यदि उन्हें कार्य मिल भी जाता है तो उन्हें कार्यस्थल पर काम नहीं करने दिया जाएगा। ज्ञान प्रकाश राय ने आरोप लगाया कि इन फर्मों का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो हर साल इसी तरह डरा-धमकाकर ऊंची दरों पर कार्य हासिल कर लेता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है और पारदर्शिता की नीति का उल्लंघन होता है। राय कंस्ट्रक्शन ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मांग की है कि उन्हें इन साजिशकर्ता तत्वों से सुरक्षा प्रदान की जाए और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जमानियां के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।