कोरोना योद्धाओं को लगा वैक्सीन

कोरोना योद्धाओं को लगा वैक्सीन

ज़मानियां। नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार कि सुबह करीब 10 बजे से कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। जिसमें 22 तारीख को बचे हुए कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया।

सनद रहे कि जिला के 8 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड के वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए 22 ,28 व 29 जनवरी तिथि तय की गयी और उसी निर्धारित तिथि के तहत दूसरे दिन 28 जनवरी को भी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूची के तहत शेष वंचित आशा बहुओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों सहित 200 लोगों को टीकाकरण किया गया। पहला टीकाकरण केंद्र डॉक्टर अमित चौरसिया को लगाने बाद आशा कार्यकत्री महिला स्वास्थ्य कर्मियों को बारी बारी से कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगाने में स्वास्थ्य कर्मी व्यस्त रहे। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक डा0 रुद्रकांत सिंह ने बताया 200 लोगों को टीकाकरण रजिस्ट्रेशन रहा। शाम 5 बजे तक 200 लोगों को टीकाकरण लगायी जायेगी। शेष लोगों को 29 जनवरी को भी टीकाकरण लगेगी। इस अवसर पर आसिफ जमाल,डाॅ आर.के. सिंह, डाॅ. राजेश पाठक, मनोज श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, जीएन शुक्ला, सुनील भास्कर, अमित चौरसिया, डाॅ. आनन्द, डाॅ. अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।