भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला मार्च

भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला मार्च

जमानियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव से शुक्रवार को सार्वजनिक गली से अवैध कब्जा हटाओ, योगी सरकार गरीबों को घर में क़ैद करना, बंद करो, अवैध कब्जा हटाकर आवागमन बहाल करो आदि सवालों को लेकर जमानिया पांडेय मोड़ स्थित कार्यालय से मार्च निकाला। जिस पर एसडीएम जमानिया ने पुलिस बल की उपस्थिति में एक महीने के भीतर अवैध कब्जा हटाने का लिखित आदेश देकर हटाने का आश्वासन दिया।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि, योगी के कानून वाले राज में न्यूनतम लोकतंत्रीक अधिकारो का गला घोंटा जा रहा है, जमानिया थाने का कसेरा गांव इसका ताज़ा उदाहरण हैं 2017 विधान सभा चुनाव के तत्कालीन एसडीएम ने का गेट हटा कर आवागमन बहाल किया था लेकिन गुंडागर्दी के बल पर पुनः गेट लगा दिया। जिससे एक परिवार दूसरे के खेत का सहारा ले कर आ जा रहे है। जानवर घरों क़ैद है। भाकपा( माले) जिला सचिव राम प्यारे राम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा झूठ का पुलिंदा साबित हो रहा है । विकास मद की लूट के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को जनता के द्वारा चुने प्रतिनिधि माफिया की तरह कार्बाइन से पूरे परिवार को उड़ाने, घर तक जलाने की धमकी दे रहे हैं। सादात थाना के मझौली गांव निवासी रामवृक्ष मौर्य को हथियार बंद लोगों के साथ घर पर जा कर अभद्र भाषा के साथ जान माल की धमकी दिया जाए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर तत्काल उस प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल में नहीं भेजा गया तो भाकपा (माले) जन-आंदोलन को तेज करेगी। कहा कि अगर एक महीने के भीतर सार्वजनिक गली अवैध कब्जा से नहीं खाली कराया गया। तो जन-आंदोलन के बल पर लोहे का गेट हटाया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाब देही प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिवाद सभा को रामप्रवेश कुशवाहा, लाल जी बनबासी जगबली, बुचचीलाल, रोहित कुमार बिद, रामनगीना पासी, राम अवध बिद, महेन्द्र राम, लालू बिद, विनोद गुप्ता आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता दलसिगार बिद और संचालन मुरारी बनवासी ने किया।