जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर नहर के पास मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार बहादुरपुर नहर पुलिया के पास ग्रामीण सुबह सैर कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर नहर में बह कर किनारे लगी एक शव पर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव काे नहर से बाहर निकाला और कोतवाली ले आई। शव की पहचान राम अवतार निवासी बैरीखुर्द थाना धीना जनपद चंदौली का रहने वाला है। जो कोतवाली क्षेत्र के लमुई चक्काबांध गांव में रह कर ट्रेक्टर चलाने का कार्य करते थे। रविवार शाम करीब आठ बजे से अधेड़ लापता था। जिनका शव नहर में मिला। जिसके शरीर पर कई स्थानों पर जोट के निशान दिखाई दिए। वही नाक से खून निकल रहा था। मृतक का एक पुत्र है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि बहादुरपुर गांव के पास सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसपर नहर से बाहर निकाल कर शव को कब्जे मं ले लिया गया है। पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और कोतवाली पहुंच चुके है।