गाजीपुर।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के दक्षिण तरफ बाग में मुसहर दंपत्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव के दक्षिण तरफ बाग में थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी मेल्हू मुसहर पुत्र स्वर्गीय सीताराम मुसहर उम्र लगभग 62 वर्ष तथा मेल्हू मुसहर की पत्नी सुलेखया देवी मृत अवस्था में पायी गयी। ग्रामीणों की सूचना पर करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह दलबल के साथ पहुंचे ने की छानबीन की। मौके की छानबीन करने के बाद महिला के हाथ में चूड़ी से कटे का निशान पाया गया इसके अलावा उनका पेट फुला हुआ था। मामले की तहकीकात के बाद उपस्थित लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक के बारे में डिटेल जानकारी मिला। उपस्थित लोगों ने बताया कि यह दोनों पति-पत्नी हैं जिसका नाम क्रमशः मेल्हू मुसहर व सुलेखिया देवी है। पुलिस ने ग्राम प्रधान को सूचित कर मौके पर बुला लाश के तपतीश करने के बाद कब्जे में ले थाने ले गई। थाने ले जाने के बाद पुलिस में परिजनों को सूचना दे थाने पर बुला लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।