जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के चक्काबाँध गांव स्थित गंगा नदी में बीत रविवार कि दोपहर डूबे युवक का शव 49 घंटे के बाद मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे नदी के पानी में उतराया हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी।
ज्ञात हो कि रविवार कि दोपहर करीब 12 बजे स्टेशन बाजार के वार्ड नंबर 10 निवासी 25 वर्षीय मकुन चौरसिया अपने कुछ साथियों के साथ स्नान करने गंगा नदी गया था । स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के गोताघोरो की सहायता से खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद सोमवार को वाराणसी से एसडीआरएफ की टीम को डूबे युवक को खोजने के लिए बुलाया गया। पूरे दिन खोजने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला। इस बीच परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल रहा। मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे युवक का शव पानी में अपने से ही उपर आ गया। गंगा तट पर स्नान कर रहे लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। जिस पर चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय मय हमराही मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले कर कोतवाली ले आये। इस संबंध में कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि रविवार को युवक मकुन चौरसिया नहाते समय नदी में डूब गया था। जिसे आज दोपहर बरामद कर लिया गया है। अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।