गोली लगे युवक की मौत‚ मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोली लगे युवक की मौत‚ मामले की जांच में जुटी पुलिस
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में बुधवार कि शाम करीब 6 बजे पिता पुत्र की जम कर पिटाई के बाद पुत्र को गोली मार दी। गोली से घायल युवक का वाराणसी में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार कि सुबह करीब 9 बजे जमानियां–दिलदारनगर मार्ग को जाम कर दिया। एसपीआरए के आश्वासन पर 3.30 घंटे बाद करीब 12ः30 बजे जाम समाप्त हुआ।
ज्ञात हो कि भैदपुर गांव निवासी राज कुमार बिंद उर्फ राजा बिन्द (30) अपने पिता फूलचन्द एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने घर भैदपुर गांव जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार को ओवार टेक कर वह अपने गांव के लिए रास्ते में घूम गया। जिससे उड़ी धूल से नाराज मोटर साइकिल सवारों ने राजकुमार‚ फुलचंद और बाला बिन्द के साथ मारपीट की। मारपीट की घटना के दौरान आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये। जिस पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक धमकी देते हुए वहां से नरियांव गांव कि ओर चले गये। कुछ देर बाद करीब 6 बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ वापस उसके घर पहुंचा और पिता फुलचन्द (60)‚ पुत्र राजकुमार (30)‚ पुत्र बाला (25) को जम कर मारपीट कर घायल कर दिया। वही शोर सून कर जब आस पास के लोग मौके की ओर लपके तो मारपीट करने आये एक अज्ञात युवक ने गोली दाग दी। जो राजकुमार के कंधे पर लगी। जिसके बाद सभी मोटर साइकिल से वहा से भाग निकले। ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया। जहां युवक का प्राथमिक इलाज कर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे गुस्साये लोगों ने गुरुवार कि सुबह भैदपुर गांव स्थित लोहाड़ी शहीद बाबा मजार के पास चौराहे पर  पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे और बबूल का पेड़ रख कर जमानियां–दिलदारनगर मार्ग‚ जमानियां–लहुवार मार्ग और जमानियां–बहादुरपुर मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और मुआवजा सहित अपराधियों कि गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। परिवार कि लोगों कि मांग है कि घायलों का निःशुल्क इलाज‚ कराया जाए‚ मुआवजा दी जाए और जीविकोपार्जन के लिए जमीन उपलब्ध करायी जाए। जिस पर एसपीआरए एके ओझा‚ एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚ तहसीलदार घनश्याम‚ कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने आश्वासन दिया कि जो भी संभव होगा परीवार को मद्द की जाएगी। जिसपर ग्रामीणों ने करीब 12:30 बजे जाम समाप्त किया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना में मृतक के भाई बाला बिन्द ने तहरीर दी है। जिसमें तीन लोगों को नामजद तथा कुछ लोगों को अज्ञात किया गया है। कोतवाली जमानियां में मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बिटिया की थी मई में शादी। 
फुलचंद कि पुत्री माधो कुमारी के विवाह की तारीख मई माह में चंदौली जनपद के धनायतपुर– मुड्डा गांव में तय थी और परिवार में हुई घटना से परिवार के लोगों पर दुखो का पहाड़ टुट गया है।
घटना के दिन ही आई थी मृतक की पत्नी 
मृतक राजकुमार कि पत्नी संतोषी देवी बंगाल के न्यू जलपाईगुडी से बुधवार कि दोपहर करीब 12 बजे घर पहुंची थी और देरा शाम घटना हो जाने से उसका रो रो कर बुरा हाल है।
जाम की वजह से जहां तहां खड़े रहे वाहन। 
चौराहे पर जाम लग जाने से वाहन जहां तहां खडे गये गये और वाहनों कि लम्बी कतार लग गयी। वही पुलिस कर्मी पांडेय मोड के पास से रूट को डयवट भी करते रहे ताकि लोगों को जाम की वजह से परेशानी न हो।
मृतक का परिवार 
पट्टे कि भूमि पर रह रहे फुलचन्द बिन्द के राजकुमार‚ हीरा‚ बाला‚ माधे कुमारी‚ पूनम‚ रेखा और कुशुम पुत्र एवं पुत्रियां है। जिसमें से रेखा की शादी हो गयी है और माधो कुमारी के शादी का दिन रखा है।