हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिविर लगाकर वितरित की जाएगी (डिग्री)उपाधि

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिविर लगाकर वितरित की जाएगी (डिग्री)उपाधि

जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्देशानुसार आज दिन शनिवार को प्राचार्य कक्ष में उपाधि वितरण हेतु विचार-विमर्श किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस. एन. सिंह ने मीडिया को बताते हुए कहा कि दिनांक 27 अगस्त मंगलवार को प्रात: ग्यारह बजे से डिग्री वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय प्रांगण में किया जायेगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पुराछात्र मन्नू सिंह होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्रबंधक लक्षिराम सिंह यादव एवं उपप्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव होंगे। इस कार्यक्रम में व्यापक स्तर पर उपाधि का वितरण किया जाएगा। मीडिया को जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.एन. सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 से पूर्व उत्तीर्ण समस्त छात्र-छत्राओं को उनका प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय की मंशा अनुसार उपाधि का वितरण के प्रभारी भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ सिंह के नेतृत्व होगा। उपाधि प्राप्त करने के लिए शिक्षार्थियों को आधार कार्ड एवं तृतीय वर्ष के अंक पत्र को अपने साथ लाना होगा।