पैंटून ब्रिज के निर्माण की मांग तेज

पैंटून ब्रिज के निर्माण की मांग तेज

गहमर(गाजीपुर)। एशिया के सबसे बड़े एवं सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में गंगा नदी पर पैंटून ब्रिज के निर्माण की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में भाजपा नेता मुरली कुशवाहा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीणों द्वारा एक हस्ताक्षरयुक्त पत्रक भेजकर पीपे पुल के निर्माण की मांग की है।

ज्ञात हो कि गहमर क्षेत्र के लोगो का अधिकतर खेत गंगा उस पर है। साथ ही साथ इस क्षेत्र के लोगो को उस पार जाने के लिए 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों द्वारा पीपे पुल की मांग की गई लेकिन ग्रामीणों को महज आश्वाशन के सिवा कुछ भी नही मिला। इसी परिप्रेक्ष में भाजपा नेता मुरली कुशवाहा ने ग्रामीणों का एक हस्ताक्षर युक्त पत्रक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भेजकर पीपे पुल के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से इस क्षेत्र के लोग पीपा पुल की मांग कर रहे है। 1999 में कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए इस पर पुल पास किया गया था किंतु कुछ कारणों से यह पुल यहा न बनकर रामपुर में बन गया। अगर इस पुल का निर्माण हो जाता है तो यहां के व्यवसायियों के साथ साथ आमलोगों एवं किसानों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।