दिलदारनगर।किशोर आदित्य उर्फ टुक टुक की बरामदगी की मांग को लेकर नगर के व्यापारियो ने सोमवार के दिन अपनी अपनी दुकान, प्रतिष्ठान के साथ बाजार बन्द कर नगर में जुलूस निकाल कर बिरोध जताया।बाजार बन्द का आलम यह रहा की लोग चाय पानी दवा सब्जी के साथ साथ आवश्यक सामग्री के लिए भी लोग तरस गए।
अपहृत किशोर की बरामदगी को लेकर सोमवार के दिन सैकड़ो की संख्या में व्यापारियो ने नगर के एक छबि गृह परिसर से एक जुलुस निकालकर मुख्य बाजार ,सब्जी मंडी व स्टेशन रोड बड़ी नहर होते हुए कुमार टाकीज के परिसर में पहुँच कर एक सभा किया गया जिसमे व्यापारियों ने कहा की सरैला चट्टी से बीते 27 मार्च को आदित्य उर्फ टुक टुक पुत्र सुरेश गुप्ता गायब हो गया था।परिजनो द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी आदित्य का कोई पता नही लगा जिसपर परिजन पुत्र के बरामद नहीं होने को लेकर परेशान है।इस पर पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस उच्चाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस केवल बच्चें की बरामदगी का झूठा आश्वाशन दे रही है।इस पर व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बाजार बन्द कर जुलुस के बाद सभा किया और शाम तक विरोध में बैठकर अगली रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बाजार बन्द का आलम यह रहा की सोमवार के दिन लोगो को चाय पानी दवा सब्जी के साथ साथ आवश्यक सामग्री के लिए लोग तरस गए।
मालूम हो कि किशोर के बरामदगी के लिए बिगत 18 से लेकर 21 अप्रैल तक लगातार चार दिन तक क्रमिक अनशन चलता रहा, फिर भी बच्चे की बरामदगी न होने मजबूर होकर व्यापारियो ने सोमवार के दिन बाजार बंद कर आक्रोशित होकर नगर में जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।इस पर व्यापारियो ने आरोप लगाया है कि पुलिस के उच्चाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों का रवैया भी ठीक नहीं है जबकि वोट की राजनीति के लिए विभिन्न राज नीतिक दल के लोग पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आश्वाशन देकर लौट जा रहे है।इस पर अपहृत किशोर आदित्य उर्फ टुकटुक की बरामदगी नहीं होने पर बाजार बंद कर व्यापारियो ने बिरोध में जुलुस निकालकर विरोध जताया और कहा कि अगर बालक जल्द बरामद नही हुआ तो नगर के व्यापारी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे।
इस पर व्यापारियो ने नगर के एक छबि गृह के परिसर में एक जन सभा कर बिरोध जताया।इस मौके पर रामप्रवेश गुप्ता,शिवमंगल यादव,गोपाल वर्मा,रमेश जायसवाल,दिनेश प्रधान,सोनू गुप्ता,अजय गुप्ता,अरविन्द चौरसिया,दीपक शाहू ,विनोद अकेला,रमाशंकर फौजी ओमप्रकाश शाहू,दिलीप जायसवाल,विनोद जायसवाल,अलीशेर राइनी, कादिर अन्सारी,अजय वर्मा, प्रवीन जायसवाल,विश्वनाथ गुप्ता इत्यादि व्यापारियो ने अपना विचार पकट किया। जिसकी अध्यक्षता सुहैल खान संचालन दिनेश अकेला ने किया।