ज्ञान भक्ति और योग का विस्तार से हुआ वर्णन

ज्ञान भक्ति और योग का विस्तार से हुआ वर्णन

सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मतसा(गाजीपुर)।  स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सब्बलपुर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय श्री राम कथा के प्रथम दिन मानस साधना शास्त्री ने ज्ञान भक्ति और योग का विस्तार से वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि इसके द्वारा ही मनुष्य ईश्वर को प्राप्त कर सकता हैं प्रभु श्री राम की पावन कथा सुनने से मन के सभी के विकार दूर हो जाते हैं। यह मन का मैल धोने का साबुन हैं जिससे मनुष्य की वाणी से लेकर अतः कारण तक सब पवित्र हो जाता हैं उन्होंने कहा कि राम कथा मन, कर्म औऱ वाणी में निहित सभी प्रकार के पाप दूर करती हैं जो मनुष्य छल कपट को त्याग कर पूर्ण निष्ठा भाव से कथा सुनते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। राम कथा मनुष्य के मन से काम क्रोध लोभ वासना व्यसन आदि विकार दूर करती हैं। इस कथा में हनुमान दास , चंद्रेश महाराज ने भी कथा श्रवण कराया। इस मौके पर रामशंकर पासवान , अच्छेलाल, रामविलास, मुन्ना यादव, अजीत, भीम, साधु यादव आदि रहे।