परास्नातक प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण 12 अक्टूबर से

परास्नातक प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण 12 अक्टूबर से

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परास्नातक प्रथम वर्ष हिंदी,भूगोल एवं अर्थशास्त्र विषय/पाठयक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 12.10.2020 सोमवार से महाविद्यालय काउंटर से मिलेगा। पूरित आवेदन पत्र के साथ हाई स्कूल अंक पत्र/प्रमाण, इंटरमीडएट अंक पत्र/प्रमाण पत्र,बी.ए.प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष के मूल अंक पत्र की फोटो कॉपी एवं तृतीय वर्ष के परिणाम घोषित होने पर इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र को संलग्न कर जमा किया जा सकता है।एम.ए.हिंदी एवं भूगोल में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में महाविद्यालय सूचना पट्ट,विभिन्न समाचार पत्रों एवं वेव न्यूज के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रवेश संयोजक डॉ.संजय कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक छात्र,छात्राएं आवेदन करें।प्रवेश सम्बन्धी अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मनोज कुमार सिंह से जानकारी प्राप्त की सकती है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने इस हेतु महाविद्यालय में आने वाले सभी आवेदकों, सम्मानित अभिभावकों से कोविड कारणों से मास्क लगाते हुए उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अपने कार्य संपादित करने की अपेक्षा की है।उनका मानना है कि जब तक दवाई नहीं,तब तक ढिलाई नहीं के सिद्धांत पर हमें अपनी और अपनों की सूरक्षा करनी होगी।