गहमर। पूरे देश मे चल रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2 के तहत गरीबों के लिए एक बार फिर मुफ्त राशन वितरण का शुरुआत सेवराई तहसील क्षेत्र के बिभिन्न गांव में किया गया। जिसमे पात्र लोगो को राशन का वितरण निःशुल्क किया गया।
ग्राम सभा गहमर मे ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बाला के द्वारा योजना की शुरुआत की गई। बलवंत सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब दिवाली तक 5 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। कोरोना काल में भी देश में कोई भी भूखा न रहे इसकी चिंता करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हम आभार प्रकट करते है। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव मे क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद खान की उपस्थिति में पात्र लोगो को राशन वितरण किया गया। सायर गांव में सस्ते गल्ले के दुकानदार द्वारा टीवी सेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण का लाइव प्रसारण कराया गया एवं लोगो के बीच समारोह पूर्वक अन्य महोत्सव का शुरुआत करते हुए वितरण किया गया। राशन लेनेेे के बाद लोगों के चेहरे पर एक सुखद मुस्कान देखने को मिली।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आजाद एवं सुमंत कुमार के अलावा भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल, मिसबाहुद्दीन खान, नौशाद खान, रौशन खान, जुबैर खान, नेनुआ बिंद, सुफियान खान, कपिल कुशवाहा, साजिद खान, शेषा राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।