गाजीपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद की सातो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य तहसील दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमे 135 शिकायत पत्र प्राप्त हुए और मौके पर 05 का निस्तारण किया गया।
जनसमस्याओं के समाधान एवं प्राप्त शिकायतो के त्वरित निस्तारण हेतु सातांे तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में कुल 524 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 18 शिकायत पत्रो का निस्तारण किया गया। तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 115 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 का मौके पर निस्तारण किया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 71 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 38 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 69 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 54 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद मे तहसीलदार की अध्यक्षता मे 42 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमे 01 आवेदन पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे प्राप्त शिकायतो को समयबद्ध निस्तारण का निर्देश देते हुए समस्त लेखपालो को अपने-अपने हल्के से प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक-एक तालाब एंव चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, परियोजना निदेशक बाल गोविन्द्र, अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।