गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी ने शनिवार को तहसील जमानियां के जमानियां-दिलदारनगर मार्ग, रकसहां-दिलदारनगर बाई पास मार्ग, एवं नवनिर्मित 33/11 के0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र देवल का स्थलीय निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि इस नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा 31 अक्टूबर को उद्धाटन किया जायेगा।
जमानियां-दिलदारनगर मार्ग पर धनराशि जारी होने के बाद भी पाण्डेय मोड़ से भैदपुर इण्टर कालेज जाने वाली प्रारम्भ की रोड पर बड़े-बडे़ गढ्ढे होने और कार्य प्रारम्भ न होने की स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता सुभाष मौर्या एंव चन्दन राय का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने तथा कार्य में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रथम को दिया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रकसहां-दिलदानगर बाई पास रोड का निरीक्षण किया गया तथा तथा निर्माण हेतु तत्काल कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। जिस पर अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रथम ने बताया कि 30 अक्टूबर तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां विनय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नवनिर्मित 33/11 के0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र देवल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके सम्बन्ध में वहाँ साफ-सफाई, मंच हेतु उचित स्थान, वाहनो के पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था, टेन्ट आदि की जानकारी ली एवं उपजिलाधिकारी मो0 कमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।