गाजीपुर। 10 सितम्बर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तृतीय चरण के भवनो (जी$1) के निर्माण की स्थिति की जानकारी लेने ग्राम जमुना देवा, नगर पंचायत जंगीपुर का निरीक्षण किया।
यह.योजना वर्ष 2010-11 में स्वीकृत की गयी थी। स्वीकृत 40 भवनो की छत तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इन भवनो में फर्स, आन्तिरक वाह्य पेटिंग, पेयजल, आंतरिक शीवर/नाली, विद्यृतिकरण एवं दरवाजा खिड़की का कार्य शेष है कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि बजट के अभाव में कार्य बन्द है। इसके पूर्व जिलाधिकारी ओम प्रकाश ने सशना विकास खण्ड सादात में निर्माणाधीन भवनो का भी निरीक्षण किया गया था।जिसमें समस्त भवनो की छते डालकर प्लाटर स्तर तक कार्य पूर्ण है। भवन के बेड रूम व लिविग रूम की फर्स का भी कार्य पूर्ण है। इन भवनो में शौचालय, बाथरूम व किचन में फर्स का कार्य, आंतरिक व वाह्य पेन्टिग, शिवर एवं विद्युतिकरण का कार्य अवशेष है। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।