जिलाधिकारी ने की निर्माण एवं विकास कार्याे की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की निर्माण एवं विकास कार्याे की समीक्षा

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी के अध्यक्षता मे 15 नम्बर को सायंकाल निर्माण एवं विकास कार्याे की समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय छावनी लाईन, ट्रामा सेन्टर युसुफपुर मोहम्मदाबाद, गोराबाजार, तहसील सेवराई में आवसीय भवन निर्माण,कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिरनो, मनिहारी, जखनियां की कार्य प्रगति, किसान कल्याण केन्द्र , पाईप पेयजल परियोजना मे हो रहे निर्माण कार्य मे आवंटित धनराशि तथा लक्ष्य के सापेक्ष गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य की जानकारीलीं।
विकास कार्याे की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग,अल्पसंख्यक, समाज कल्याण, विकलांग कल्णाण, पी0एम0जी0एस0वाई, मनरेगा, ग्रामीण पेयजल, शौचालय, पी0डब्ल्यू0डी0, गड्ढा मुक्ती, बेसिक शिक्षा,गन्ना, पारदर्शी किसान योजना, आधार कार्ड, नहरो तक टेल तक पानी पहुचाने तथा साफ-सफाई के सम्बन्ध में जानकारी ली । आई0सी0डी0एस0 द्वारा बताया गया
कि उपलब्ध बजट के सापेक्ष आंगनवाडी निर्माण कार्य में 196 में 09 का हैण्डओवर कर दिया गया है शेष पर कार्य चल रहा है जो नवम्बर लास्ट तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा खाद वितरण एवं ऋण मोचन में 07
किसानो का पेन्डिग तथा एक का बैंक स्तर से शो नही किया जाना बताया गया।
विद्युत विभाग द्वारा शौभाग्य योजना में 427 मजरो का जिसमे वनवासियों का सर्वे शून्य रहा जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सर्वेे कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा में पार्टियों के भुगतान सम्बन्धित जानकारी ली। महिला हेल्प लाईन में 31 काॅल न रीसिव किये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। आर0ई0एस0 विभाग में प्राप्त बजट एंव उसमे कराये गये कार्यो की जानकारी ली तथा
विद्यालयो में बजट आवंटन करते हुए कम्प्युटरीकरण का कार्य करने को कहा।
जनपद में कुपोशित एवं अतिकुपोषित बच्चो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक गाॅव को कुपोषण से मुक्त कराना है उन्होने कहा कि किसी भी गाॅव को कुपोषण मुक्त कराने में 15 दिन पर्याप्त है पोषण केन्द्र मे कुपोषित
बच्चो के लिए पर्याप्त व्यवस्था है जिन्हे चिहिन्त करते हुए पंजीकरण कराने का निर्देश दिया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन केन्द्र को चेक करते रहने का निर्देश भी दिया। जल निगम की आंशिक क्षमता से चलने वाली परियोजनाओ को पूर्ण क्षमता से चलाया जाय तथा वेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास विकसित कर प्रगति लायी जाये। जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्राओ की बाथरूम की मरम्मत न होने पर तथा निर्माण कार्य में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य दायी संस्था के जे0ई0 को वहा कैम्प लगाकर एक सप्ताह मे कार्य करने निर्देश को दिया। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्था एवं निर्माण विभाग को ससमय समस्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, डी0डी0ओ0 मिश्री लाल, डी0एफ0ओ0 एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।