कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागो के प्रति डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागो के प्रति डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों की वसूली, प्रतिमाह तथा प्रति अमीन औसत वसूली, विभागीय राजस्व प्राप्ति की प्रगति, रोस्टर के अनुसार कलेक्ट्रेट/तहसीलों का निरीक्षण, 05 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों के निस्तारण, मण्डलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट के निरीक्षण की समीक्षा,दो लाख रूपये से अधिक धनराशि के बकायोदारों, गॉव सभा कृषि भूमि आवंटन की प्रगति की स्थिति, आवास स्थल आवंटन की प्रगति की स्थिति, मत्स्य/तालाब, पोखरों के आवंटन की प्रगति,कुम्हारी कला, वृक्षारोपण हेतु भूमि आवंटन, आम आदमी बीमा योजना, आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, सिचाई, काउण्डर फाईल, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, औद्योगिक ऋण, बाट माप, बैक देय, परिवहन, मण्डी समिति, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, के सम्बन्ध विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागो के प्रति नाराजगी व्यकत करते हुए उन्होनें समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रत्येक माह पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे है उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह उसे पूर्ण कर अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी।जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ बैठक में वाणिज्य कर की समीक्षा के दौरान वाणिजय विभाग की कम वसूली पायी गयी जिसपर जिलाधिकारी ने वाणिज्य विभाग को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया तथा परिवहन विभाग, वन विभाग, एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को कम वसूली पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा भौतिक प्रगति बढ़ाने को कहा। खनन विभाग में कम वसूली पर अधिकारी को अग्रीम आदेश तक वेंतन रोकने का निर्देश तथा अगली बैठक से पहले इसमें अपनी प्रगति अवश्य बढ़ा लिया जाय। नगर पालिका गाजीपुर की वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल स्पस्टीकरण जारी करने को कहा। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतो के अधि0अभि0 को निर्देशित किया है कि वसूली की प्रगति को बढ़ाया जाय। बैठक में लंबित प्रकरण एवं विवादित, दाखिल खारिज 122बी0 में विवादित वादो का निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करे। बैठक में अपर जिलाधिकरी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार, अपर जिलाधिकारी भू0राजस्व, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।