गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध मे राजनैतिक दलों के साथ बैठक दिनांक 18 नवम्बर 2021 दिन बृहस्पतिवार को सांय काल में राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से 18 वर्ष या उससे अधिक के युवा मतदाता जिनका वोटर आई डी कार्ड नही बना है उन्हे सम्बन्धित बी एल ओं से सम्पर्क कर मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होने राजनैतिक दलो से वार्ता कर समस्त समस्याओ की जानकारी लेते हुए बताया कि बूथो व कमरो की स्थिती, बी.एल.द्वारा नाम निर्देश हटाने व बढाने में कमी पायी जा रही है तो वे तत्काल प्रर्थना पत्र प्रस्तुत करे जिससे की समस्या का समधान मौके किया जाय सके। उन्होने राजनौतिक दलों से कहा कि आयोग के निर्देशो का पालन समय समय से किया जाय जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि जितने भी बूथो पर लगाये जाने वाले पार्टी बूथ कर्मिक रहेगे उनकी लिस्ट तैयार कर उस गॉव व ग्राम पंचायत का पता, मोबाइल नम्बर व पहचान पत्र का यू.आई.डी नम्बर सहित प्रस्तुत करे, एवं जनपद का निवासी होना अनिवार्य रहेगा अन्यथा किसी बाहरी व्यक्ति को नही रखा जायेगा। राजनैतिक पार्टीयो द्वारा बताया गया कि 13 नवम्बर, 2021 को एम.ए.एच इण्टर कालेज पर लगाये गये बी.एल.ओ. 01 बजे तक अनुपस्थित रहे जिसपर जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय को स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया। जनपद गाजीपुर में पुरूष एवं महिलाओ द्वारा 17 नवम्बर, 2021 तक फार्म 6 भरकर नाम बढ़ाने हेतु जखनियॉ 5177 सैदपुर 5317 सदर 6770, जंगीपुर-7465, जहुराबाद-5187, मुहम्मदाबाद-5228, जमानियॉ-10496,जिसमें पुरूषो का फार्म-20677 एवं महिलाओं का फार्म-24963 कुल-45640 फार्म प्राप्त हुए। फार्म 07 नाम हटाने हेतु- 15047 प्राप्त हुए है। उन्होने अपील किया है कि 12 दिनो में अपनी औसत से ज्यादा मतदाता जोड़ने का प्रयास करेगे। महोदय ने र उपस्थित राजनैतिक दलो से अपील किया कि समयाअवधि में मॉगी गयी रिपोर्ट प्रस्तुत करे जिससे आयोग को भेजा जा सके। उन्होने ने बताया गया कि दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की रही है। 20 दिसम्बर, 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 05 जनवरी,2022 को सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी हैं जिसमें 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2021 (शनिवार) निर्धारित है। उक्त विशेष अभियान तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क पुनरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त प्रकार के फार्म सहित पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक उपस्थित रहेगें। पुनरीक्षण अवधि मे प्राप्त दावे व आपत्तियों को ससमय निर्धारित प्रारूप 6,7,8 एवं 8 ए पर संबंधित बूथ के बी0एल0ओ0/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलव्ध करायें, ताकि आयोग द्वारा निर्धारित तिथियो के अन्तर्गत उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम चिन्हित करके उनसे फार्म-6 अवश्य भरवा लिया जाय। यह प्रयास किया जाय कि नये अर्ह मतदाताओं के नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित होने से छूट न जाय। बैठक मे उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।