ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता मे एन0आई0सी0 गाजीपुर मे कोविड-19 वैक्सीनेसन के सम्बन्ध मे आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे बताया गया कि जिला स्तर पर 25ग्24 फुट का कोविड
वैक्सीनेसन समर्पित कोल्ड चेन रूम को चिन्हित कर इसकी मरम्मत एवं रंगायी कराकर तैयार कर लिया गया है इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्तर पर भी कोल्ड चेन रूम चिन्हित कर लिया गया है। प्रत्येक कोल्ड चेन रूम/प्वाइन्ट पर सी0सी0टी0बी0 इन्स्टाल करना शेष बताया गया। वैक्सीनेसन हेतु शासन द्वारा आवंटित किये गये 3 आई0एल0आर0 प्राप्त कर लिए गये है जिसका इंन्सटालेशन कराना शेष है। जनपद हेतु 765582 सिरिंज आवंटित किये गये है, जिसमे से 594000 सिरिंज प्राप्त कर लिए गये है शेष 171582 सिरिंज जल्द ही अपर निदेशक कार्यालय से प्राप्त कर ली जायेगी। प्रथम चरण के लिए सेशन साइट 19 कोविड वैक्सीनेसन केन्द्र व वैक्सीनेटर निर्धारित कर दिये गये है। जिला स्तर पर 18.12.2020 को प्रशिक्षण सम्पन्न किया जा चुका है जिसमे 43 व्लाक स्तरीय हेल्थ केयर अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया, शेष को जल्द ही प्रशिक्षित कर लिया जायेगा। कोविड वैक्सीनेसन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे टास्क फोर्स का गठन किया जा
चुका है। ब्लाक स्तर पर 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसमे एक एम0बी0बी0एस0 मेडिकल आफिसर, एक स्टाफ नर्स,/ए0एन0एम एवं एक फार्मासिस्ट शामिल है। प्रथम चरण के कोविड टीकाकरण अभियान मे जनपद के 25 सरकारी हेल्थ
फेसिलिटी के 11341 स्वास्थ्य कर्मियों एवं 141 निजी हेल्ड फेसिलिटी के 2000 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा, जिसका विवरण कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। वर्तमान मे सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सा कर्मियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता मे एन0आई.सी0 गाजीपुर मे सम्पन्न हुई। जिसमे जननी सुरक्षा योजना, हाई रिस्क प्रेगनेन्सी/एनीमिया ग्रसित महिलाओ की लाईन लिस्टिंग, जननी शिशु सुरक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम,टीकाकरण,ई0एम0टी0एस0 108/102 राष्ट्रीय एम्बुलेन्स सेवाये,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ट उन्मूलन,पी0सी0पी0एन0डी0टी0, प्रधानमंत्री मातृ बन्दना
योजना, शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गयी। बैठक मे जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अर्न्तगत गोल्डेन कार्ड को नियमानुसार अधिक से अधिक जारी करने को निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी0पी0 सिनहा, डा0के0के0वर्मा, डा0 प्रगति
कुशवाहा एवं अन्य सभी एम0ओ0वाई0सी0 तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।