सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित एसओ का वेतन काटने का डीएम ने दिया निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित एसओ का वेतन काटने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मुहम्मदाबाद में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 120 आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर 09 का निस्तारण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एस ओ करीमुद्दीनपुर के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने करने का निर्देश
दिया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातांे तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में कुल 401 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 29 आवेदन पत्रो का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 32 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 05 का मौके पर निस्तरण किया। सैदपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में 75 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 65 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके 05 का निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 06 का निस्तारण रहा। तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 32 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से निस्तारण शून्य रहा। तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 आवेदन प्राप्त जिसमें 01 का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे मुख्यतः अवैध कब्जा, जमीनी विवाद, चकरोड,, समाज कल्याण,, बेसिक शिक्षा, नलकूप, आवास, पट्टा,शौचालय, वन विभाग, पूर्ति विभाग, नगर पलिका, अल्पसंख्यक एंव पुलिस प्रकरण, आदि से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे तत्काल मौके पर जाकर शिकायतो का निस्तारण किया जाय इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत क्षम्य नही होगी। उन्होने लेखपालो को निर्देश दिया कि वे चकरोड़ एवं सार्वजनिक रास्ते के विवाद को स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करे। वरासत के कोई भी मामले पंेन्डिग न रहे अन्यथा वे स्वयं जिम्मेदार होगे। खतौनी में जिसका नाम दर्ज है वह स्वयं काबिज रहे, इसका ध्यान दंे। जितने भी तालाब के पट्टे हुए उसका एग्रीमेन्ट हुआ है कि नही इसकी जॉच करते हुए तत्काल एग्रीमेन्ट कराया जाये अन्यथा 31 मार्च 2021 के बाद तालाब पट्टे का एग्रीमेन्ट न होने की स्थिति में सम्बन्धित लेखपाल का वेतन रोका जायेगा। जितने भी कृषि पट्टे आवंटन हुए है उसका नाम खतौनी में अंकन कराया जाय। लेखपाल यह देख ले कि उनके हल्के में जितने भी तालाबो पर अतिक्रमण हुए है उसका सत्यापन कर निस्तारित करे तथा उसके फोटोग्राफ्स सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को प्रेषित करे एंव अवैध अतिक्रमण के रूप में तालाबो/सार्वजनिक स्थानो पर जितने भी स्थाई रूप से निर्माण कराया गया है तो सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया। उन्होने लेखपालो को पैमाईश से समबन्धित जितने भी मामले लंबित है उसका एक अभियान चलाकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टीगत में रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के वर्मा, एस0ओ0सी0 एस के शुक्ला, उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद एवं जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।