शहीद स्थल एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने का डीएम ने दिया निर्देश

शहीद स्थल एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम0 पी0 सिंह शासन के निर्देश पर 16 फरवरी, 2021 को जनपद में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का आयोजन कराया जाना का निर्देश दिया है।

इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में जितने भी महत्वपूर्ण शहीद स्थल एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। इस कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने निर्देश दिया है कि शासन द्वारा जारी उपर्युक्त दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन एवं तद्नुसार कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। बसंत पंचमी के दिन महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह पर शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम तथा स्थलो की गरिमापूर्ण सजावट किया जाये। शहीद स्थलों व शहीद स्मारकों पर सांय 05ः30 से 06ः00 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर बैण्ड वादन किया जाय तथा शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर सायं 06ः30 बजे दीप प्रज्जवल का कार्यक्रम किया जाय एवं विद्युत झालको एवं रंगीन प्रकाश से शहीद स्मारकों को प्रकाशमान किया जाय। उन्होने बताया कि पूर्वाह्न 11ः00 बजे प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु एन0आई0सी0 बेव लिंक के माध्यम से चित्तौरा बहराईच स्थित कार्यक्रम स्थल से जुड़ेगे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाराजा सुहेलदेव शौर्य एंव बलिदान पर आधारित गौरव गीत के गायन एंव वृत्तचित्र प्रदर्शन के साथ ही मा0 का उद्बोधन एंव प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन दिया जायेगा।