गाजीपुर। लोकसभा चुनाव – 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर वहां पर मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया तथा वहां मौजूद आम जनमानस से संवाद किया गया तथा उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह बताया गया कि जनपद में चुनाव के दौरान हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी। यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है या किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकता है, मतदाताओं को किसी भी प्रकार का लालच देता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
डीएम -एसपी द्वारा इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल मैनपुर थाना करंडा, प्राथमिक विद्यालय विद्यालय गोशंदेपुर थाना करंडा , प्राथमिक विद्यालय चोचकपुर थाना करंडा, श्री सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना रामपुर माझा पर जाकर मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पांडेय , एसडीएम सदर प्रखर उत्तम ,थानाध्यक्ष करंडा वागीश विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष रामपुर माझा जितेंद्र कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।